Home crime विकासनगर में पुलिसकर्मियों पर हमला, वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल, दो...

विकासनगर में पुलिसकर्मियों पर हमला, वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल, दो आरोपी गिरफ्तार…

0
11

देहरादून/विकासनगर – विकासनगर कोतवाली क्षेत्र के भीमावाला इलाके में एक गंभीर घटना सामने आई है। यहां तीन पुलिसकर्मी, जिनमें एक महिला पुलिसकर्मी भी शामिल थीं, अपने परिवार के साथ यात्रा कर रहे थे। घटना उस समय घटी जब दो बाइक सवारों ने उनकी कार को तेज रफ्तार से ओवरटेक किया। जब पुलिसकर्मियों ने बाइक सवारों को रफ ड्राइविंग करने पर टोका, तो वे गुस्से में आ गए और अन्य साथियों को बुला लिया। इसके बाद सभी ने पुलिसकर्मियों और उनके परिवार पर हमला कर दिया।

घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया है, जिसमें पुलिसकर्मियों और उनके परिवार को बेरहमी से पीटते हुए देखा जा सकता है। आरोपियों ने पुलिसकर्मियों की गाड़ी के शीशे भी तोड़ दिए। घटना के बाद पुलिसकर्मी विकासनगर कोतवाली पहुंचे और पूरी घटना की जानकारी दी। उन्होंने आरोपियों के खिलाफ तहरीर दी, जिसके बाद पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया। अब तक दो आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है और बाकी की तलाश जारी है।

#Vikasnagar #PoliceAttack #WomanCop #ViralVideo #SocialMedia #UttarakhandCrime #JusticeForCops #PoliceAssault #RoadRageIncident #UttarakhandNews #PoliceFamilyAttack #PublicSafety #CrimeInIndia #PoliceUnderAttack #ViralNews

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here