Home उत्तराखण्ड पिथौरागढ़ अवैध शराब के खिलाफ पुलिस की सख्ती, कोर्ट आदेश पर नष्ट की...

अवैध शराब के खिलाफ पुलिस की सख्ती, कोर्ट आदेश पर नष्ट की 42 बोतलें

पिथौरागढ़: पिथौरागढ़ जनपद में एसपी रेखा यादव के निर्देश पर पुलिस द्वारा थानों में जब्त अवैध सामग्री के विधिवत निस्तारण की कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में कोतवाली धारचूला के एसएचओ विजेन्द्र शाह के नेतृत्व में पुलिस टीम ने आबकारी अधिनियम के तहत दर्ज तीन मुकदमों से संबंधित अवैध शराब को नष्ट किया।

कार्रवाई के दौरान पुलिस ने:

  • 27 लीटर अवैध कच्ची शराब,

  • 14 बोतल अवैध अंग्रेजी शराब,

  • और 1 बोतल अवैध बीयर
    को न्यायालय के दिशा-निर्देशों और कानून द्वारा निर्धारित प्रक्रिया के तहत पर्यावरण के अनुकूल तरीके से नष्ट किया।

एसपी रेखा यादव ने स्पष्ट किया कि जब्त सामग्री के विधिक निस्तारण से जहां कानून व्यवस्था को मजबूती मिलेगी, वहीं न्यायिक आदेशों का भी पूर्ण पालन सुनिश्चित होगा। पुलिस विभाग ने यह भी सुनिश्चित किया कि इस प्रक्रिया में पर्यावरण संरक्षण का विशेष ध्यान रखा जाए।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here