नैनीताल/हल्द्वानी – हल्द्वानी के बनभूलपुरा हिंसा मामले में पुलिस ने 18 नामजद समेत पांच हजार उपद्रवियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया। वहीँ बनभूलपुरा में उपद्रव के बाद शहर में कर्फ्यू प्रभावी है लेकिन आज से बनभूलपुरा क्षेत्र और उससे सटे इलाकों को छोड़कर बाकि में कर्फ्यू में राहत दें दी है। प्रभावित इलाके में लगातार फ़ोर्स का फैलग मार्च जारी है।
वहीँ पुलिस ने आज चार आरोपियों को गिरफ्तार कर उनका मेडिकल कराया है। जानकारी के अनुसार निवर्तमान पार्षद महबूब आलम, जिसान परवेज, अरशद अयूब और जावेद शिद्दकी को गिरफ्तार किया है। पुलिस लगातार तलाश में लगी हुई है। वहीँ सूत्रों के हवाले से मुख्य आरोपी अब्दुल मलिक के गिरफ्तार होने की सूचना मिल रही है। बनभूलपुरा में दो कंपनी एसएसबी, दो कंपनी आईटीबीपी और तीन पीएसी तैनात की गई है। वही नगर निगम के आकलन के अनुसार 6 करोड़ की राजकीय संपत्ति का नुकसान हुआ है। डीजीपी लॉ एंड ऑर्डर के अनुसार उपादरियों को किसी हालत में बख्शा नहीं जाएगा और इन पर रासुका के तहत कार्रवाई की जा सकती है!क्षेत्र में पुलिस लगातार नज़र बनाये हुए है।