बनभूलपुरा अग्निकांड में संपत्तियों के नुकसान के एक-एक पाई की भरपाई उपद्रवियों से होगी: सीएम धामी

0
126

देहरादून – हल्द्वानी के बनभूलपुरा में हुए अग्निकांड में सरकारी संपत्ति, नगर निगम और पुलिस की संपत्ति को भारी नुकसान पहुंचा है। निगम ने अपना आकलन करीब पांच करोड़ रुपये बताया है। एक करोड़ रुपये की सरकारी और पुलिस की संपत्ति के नुकसान का अनुमान है।

वहीँ मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि देवभूमि उत्तराखण्ड की शांति एवं सौहार्द बिगाड़ने वालों को किसी भी कीमत पर नहीं छोड़ा जाएगा। हम दंगाइयों पर इतनी सख्त कार्रवाई करेंगे कि यह कार्रवाई भविष्य के लिए मिसाल बन जाएगी। उन्होंने कहा कि बनभूलपुरा में जो हमारी सरकारी और निजी संपत्ति का उपद्रवियों ने जो नुकसान किया है उनसे ही नुकसान की एक-एक पाई की वसूली की जाएगी। चाहे कोई कितना बड़ा कोई रसूखदार क्यों न हो कानून उसके साथ सख्ती से काम करेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here