HALDWANI NEWS: शोरूम से स्कूटर चोरी का पुलिस ने किया खुलासा, कर्मचारी ही…

हल्द्वानी: हल्द्वानी पुलिस ने बरेली रोड स्थित शोरूम से चोरी हुई तीन स्कूटी को 24 घंटे के अंदर बरामद कर लिया है। मामले में पुलिस ने एक आरोपी को भी गिरफ्तार किया है जिससे पूछताछ के बाद अग्रिम कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

हल्द्वानी में शोरूम से तीन स्कूटर चोरी

दरअसल, हल्द्वानी के बरेली रोड स्थित बालाजी मोटर्स शोरूम से तीन स्कूटी चोरी होने की सूचना पुलिस को मिली थी। जिसके बाद मामले का संज्ञान लेते हुए पुलिस ने तत्काल कार्रवाई शुरू की। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगालनी शुरू, जांच के दौरान खुलासा हुआ कि चोरी की घटना को अंजाम देने वाला कोई और नहीं बल्कि शोरूम का पुराना कर्मचारी हिमांशु था।

शोरूम का पुराना कर्मचारी निकला चोर

आरोपी हिमांशु शोरूम का पुराना कर्मचारी था जिससे उसे शोरूम के बारे में काफी व्यवस्थाओं की जानकारी थी। जिसका उसने गलत फायदा उठाकर चोरी को अंजाम दिया। टीपी नगर पुलिस टीम ने तत्परता से कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार किया। साथ ही पुलिस ने उसके कब्जे से चोरी की गई तीनों स्कूटी बरामद की। पुलिस के मुताबिक आरोपी से पूछताछ की जा रही है जिसके बाद मामले में आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here