प्रदेश में अवैध मदरसों की जांच के लिए पुलिस की तैयारी, डीएम की अध्यक्षता में समिति गठित।

देहरादून – प्रदेश में अवैध रूप से चल रहे मदरसों की जांच को लेकर पुलिस ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद अब पुलिस द्वारा प्रदेशभर में मदरसों का वेरिफिकेशन किया जाएगा। इसके साथ ही मदरसों में अवैध फंडिंग की जांच भी की जाएगी। इस प्रक्रिया को प्रभावी बनाने के लिए जिला स्तर पर डीएम की अध्यक्षता में एक समिति का गठन किया गया है, जिसमें विभिन्न विभागों के अधिकारी शामिल होंगे।

उत्तराखंड पुलिस के आईजी और प्रवक्ता डॉ. नीलेश आनंद भरणे ने इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि राज्यभर में मदरसों का वेरिफिकेशन किया जाएगा। इसके अलावा यह भी सुनिश्चित किया जाएगा कि मदरसों में अवैध रूप से फंडिंग की गतिविधियां तो नहीं हो रही हैं और यह जांच की जाएगी कि क्या मदरसों में बाहरी राज्यों के बच्चे पढ़ाई कर रहे हैं।

समिति में पुलिस सहित सभी संबंधित विभागों के अधिकारी शामिल होंगे, जो मिलकर एक महीने के भीतर सभी मदरसों की जांच करेंगे और रिपोर्ट तैयार करेंगे।

#Uttarakhand #MadrasaVerification #IllegalFunding #PoliceInvestigation #DMCommittee #UttarakhandPolice #MadrasaCheck #StateSecurity #UttarakhandNews

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here