हरिद्वार : हरिद्वार जिले के मंगलौर कोतवाली क्षेत्र में पुलिस और बाइक सवार बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ , जिसमें एक बदमाश घायल हो गया। पुलिस ने जवाबी फायरिंग करते हुए घायल बदमाश को गिरफ्तार किया , जबकि दो अन्य बदमाश मौके से भागकर गन्ने के खेत में घुस गए। पुलिस ने घेराबंदी कर कांबिंग अभियान चलाया और दोनों फरार बदमाशों को भी पकड़ लिया।
घटना उस समय हुई जब पुलिस वाहनों की चेकिंग कर रही थी। तीन संदिग्ध बाइक सवारों को देख पुलिस ने उन्हें रुकने का इशारा किया, लेकिन वे भागने का प्रयास करने लगे। पुलिस ने पीछा किया, इस दौरान बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश के पैर में गोली लग गई, जिससे वह घायल हो गया। बाकी दो बदमाश गन्ने के खेत में भाग गए।
पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए दोनों फरार बदमाशों को गन्ने के खेत में घेराबंदी कर गिरफ्तार किया। गिरफ्तार बदमाशों की पहचान अंकुश उर्फ रांझा (मुण्डलाना, मंगलौर), अभिषेक उर्फ रोबिन (पिपलेडा, थाना खतौली, मुजफ्फरनगर) और घायल बदमाश सनी उर्फ प्रशान्त (मुण्डलाना, मंगलौर) के रूप में हुई है। पुलिस ने उनके पास से एक मोटरसाइकिल, तीन देशी तमंचे और जिंदा कारतूस बरामद किए हैं।
यह मुठभेड़ हाल ही में लंढोरा कस्बे में हुए गोलीकांड के बाद हुई, जिसमें दो भाइयों, ताजिम और इकराम पर गोली चलाई गई थी। इस हमले में इकराम की मौत हो गई थी, जबकि ताजिम गंभीर रूप से घायल हो गया था । पुलिस इसी मामले में आरोपियों की तलाश कर रही थी।
एसएसपी हरिद्वार, प्रमेंद्र डोबाल के निर्देश पर मंगलौर कोतवाली पुलिस ने मामले को सुलझाने के लिए एक विशेष टीम बनाई थी, जिसने कई ठिकानों पर दबिश दी थी। टीम ने सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले, और आखिरकार बदमाशों का पता लगाने में सफलता पाई।