झूलाघाट में पुलिस की चौपाल: नशा मुक्ति और साइबर अपराध पर ग्रामीणों को किया जागरूक….

पिथौरागढ़। सीमावर्ती थाना झूलाघाट के गौरीहाट गांव में पुलिस ने ग्रामीणों के साथ रात्रि चौपाल आयोजित कर एक विशेष जागरूकता अभियान चलाया। इस अवसर पर पुलिस उपाधीक्षक गोविन्द बल्लभ जोशी एवं थानाध्यक्ष दिनेश चंद्र सिंह अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और गांववासियों की समस्याएं व सुझाव सुने।

गोष्ठी के दौरान नशामुक्त भारत अभियान के अंतर्गत नशे के दुष्परिणामों की जानकारी दी गई और ग्रामीणों को इससे दूर रहने के लिए प्रेरित किया गया। साथ ही नशा मुक्त रहने की शपथ भी दिलाई गई।

इसके अतिरिक्त, पुलिस ने साइबर अपराध, बाल अपराध, और सोशल मीडिया पर भ्रामक व देशविरोधी पोस्ट से सावधानी बरतने के विषय में भी विस्तृत जानकारी दी। ग्रामीणों से साम्प्रदायिक सौहार्द बनाए रखने की अपील करते हुए बताया गया कि किसी भी प्रकार की गलत सूचना फैलाना दंडनीय अपराध है।

चौपाल के दौरान ग्रामीणों ने भी पुलिस का सहयोग करते हुए सुझाव साझा किए, जिससे पुलिस और समुदाय के बीच विश्वास और समन्वय और अधिक मजबूत हुआ।

इस दौरान पुलिस उपाधीक्षक ने थाना झूलाघाट का आकस्मिक निरीक्षण भी किया और थाने में तैनात कर्मचारियों से मुलाकात कर उनकी समस्याओं और सुझावों को सुना। सभी को कर्तव्यनिष्ठा और ईमानदारी से ड्यूटी करने के निर्देश दिए गए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here