वनाग्नि की घटना को अंजाम देने वाले चार लोगो को पुलिस ने किया गिरफ्तार, मुकदमा दर्ज।

0
17

चमोली – जंगलो में वनाग्नि की घटना को अंजाम देने वाले चार लोगो को वन विभाग व पुलिस ने गिरफ्तार किया है। मामला केदारनाथ वन्य जीव प्रभाग के धनपुर रेंज क्षेत्र अंतर्गत का है। वन विभाग ने चारों लोगो के खिलाफ वन अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है।

केदारनाथ वन प्रभाग के एसडीओ जुगल किशोर चौहान ने जानकारी देते हुए बताया कि बीती देर शाम हमे मुखबीर की सूचना पर जानकारी मिली कि चार लोग जंगलो में आग लगाने की कोशिश करते हुए देखे गए लेकिन जैसे ही उन्हें पकड़ते वैसे ही वे फरार हो गए। एसडीओ ने बताया कि इस सूचना पर तेजी दिखाते हुए हमने तुरन्त पुलिस को इसकी सूचना दी। जिसके बाद दावानल की घटना को अंजाम देने वाले चारो लोगो को कर्णप्रयाग पुलिस चौकी के समीप दबोचा गया। उन्होंने बताया कि वनाग्नि की घटना को अंजाम देने के जुर्म में चारो लोगो के खिलाफ वन अधिनियम की धारा में मुकदमा दर्ज का लिया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here