हलवाहेड़ी में मासूम की मौत पर पुलिस का एक्शन, आरोपी ट्रैक्टर चालक गिरफ्तार, वाहन सीज…..

हरिद्वार – बहादराबाद थाना क्षेत्र के हलवाहेड़ी गांव में बीते दिनों दर्दनाक हादसे में एक डेढ़ वर्षीय मासूम की जान चली गई। मासूम आवान, पुत्र रिजवान की ट्रैक्टर ट्रॉली की टक्कर से मौके पर ही मौत हो गई थी । हैरानी की बात यह रही कि मृतक के परिजनों ने मामले में कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई, जिसके बाद पुलिस ने खुद वादी बनते हुए आरोपी चालक के खिलाफ केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया। ट्रैक्टर ट्रॉली को भी पुलिस ने सीज कर दिया है।

पुलिस के अनुसार, बुधवार को 112 नंबर पर सूचना मिली थी कि हलवाहेड़ी गांव में एक छोटे बच्चे की ट्रैक्टर ट्रॉली की टक्कर से मृत्यु हो गई है। सूचना मिलते ही बहादराबाद पुलिस मौके पर पहुंची, जहां बच्चे का शव चारपाई पर रखा हुआ था।

पुलिस ने जब परिजनों से पूछताछ की तो उन्होंने बताया कि गांव के ही ट्रैक्टर चालक ने लापरवाही से बच्चे को टक्कर मार दी, जिससे उसकी मौत हो गई। बावजूद इसके, परिजनों ने चालक के खिलाफ कोई कानूनी कार्रवाई करने से इंकार कर दिया।

पुलिस का कहना है कि परिजनों से कई बार तहरीर देने का अनुरोध किया गया, लेकिन वे लगातार इंकार करते रहे। प्राथमिक जांच में यह भी पता चला है कि संभवतः मृतक के परिजनों और आरोपी पक्ष के बीच आपसी समझौता हो चुका था, जिसमें कुछ धनराशि का लेन-देन हुआ है।

हालांकि, पुलिस ने खुद संज्ञान लेते हुए आरोपी ट्रैक्टर चालक खुर्शीद पुत्र शराफत के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here