हरिद्वार – ज्वालापुर पुलिस ने गांजा पत्ती बरामद करते हुए एक महिला तस्कर को गिरफ्तार कर लिया। उसके कब्जे से 17 किलो 800 ग्राम गांजा बरामद हुआ है। आरोपी महिला के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज करते हुए उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
कोतवाली प्रभारी रमेश तनवार ने बताया कि शाम महिला एसआई ललिता चुफाल ने भेल बैरियर नंबर-5 धीरवाली के पास एक महिला को धर दबोचा। महिला के कब्जे से गांजा पत्ती बरामद हुई। कोतवाली लाकर की गई पूछताछ में महिला ने अपना नाम तमन्ना निवासी मोहल्ला कड़च्छ हाल निवासी नई मच्छी तालाब कॉलोनी राजा गार्डन थाना कनखल बताया।