कल देहरादून आएंगे पीएम मोदी, ट्रैफिक रहेगा डायवर्ट, घर से निकलने से पहले देख लें प्लान

9 नवंबर को रजत जयंती के अवसर पर राजधानी देहरादून में भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वन अनुसंधान संस्थान (एफआरआई) शिरकत करेंगे। पीएम के दौरे को लेकर तैयारियां पूरी हो गई हैं। कल के लिए ट्रैफिक प्लान भी जारी कर दिया गया है।

कल देहरादून आएंगे पीएम मोदी

नौ नवंबर यानी कल को पीएम मोदी देहरादून आएंगे और रजत जयंती के अवसर पर आयोजित मुख्य कार्यक्रम में प्रतिभाग करेंगे। कार्यक्रम में प्रधानमंत्री की उपस्थिति के मद्देनजर दून पुलिस और प्रशासन ने व्यवस्था चाक चौबंद की है। लिहाजा इसके लिए ट्रैफिक प्लान भी जारी कर दिया गया है।

घर से निकलने से पहले जरूर पढ़ लें ट्रैफिक प्लान

बता दें कि 9 नवंबर को मुख्य कार्यक्रम स्थल एफआरआई के 500 मीटर के दायरे को जीरो जोन घोषित किया गया है। इस दौरान यहां सामान्य वाहन उस दायरे में प्रवेश नहीं कर पाएंगे। इसलिए कल को घर से निकलने से पहले एक बार ट्रैफिक प्लान जरूर देख लें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here