

सर्दियां शुरू हो गई हैं और पहाड़ों पर बर्फबारी का सिलसिला जारी हो गया है। अगर आप भी सर्दियों में पहाड़ों पर घूमना चाहते हैं या फिर बर्फबारी का मजा लेना चाहते हैं तो आपको उत्तराखंड एक बार जरूर आना चाहिए और इन जगहों पर घूमने का प्लान बनाना चाहिए।
सर्दियों में स्नोफॉल का मजा लेने आएं उत्तराखंड
सर्दियों में अगर आप घूमने का प्लान बना रहे हैं तो आपको उत्तराखंड के मसूरी समेत इन जगहों पर जरूर जाना चाहिए। जहां आप बर्फबारी क साथ ही स्कीइंग और बोटिंग जैसी एक्टिविटीज का आनंद ले सकते हैं।
मसूरी – उत्तराखंड का नाम सुनते ही जहन में एक नाम दौड़ पड़ता है और वो है मसूरी। विंटर्स में पहाड़ों की रानी मसूरी हमेशा से पर्यटकों की पहली पसंद होती है। देहरादून से 38 किलोमीटर की दूरी पर स्थित मसूरी एक बेहद खूबसूरत हिल स्टेशन है। इस मौसम में आप यहाँ पर मॉल रोड, लैंढ़ौर जैसे कई स्थानों पर घूम सकते हैं। यहां पर बर्फबारी का आनंद भी ले सकते हैं।

धनौल्टी – धनोल्टी एक छोटा लेकिन प्राकृतिक खूबसूरती से भरपूर हिल स्टेशन है। देहरादून से 55 किलोमीटर की दूरी पर स्थित इस हिल स्टेशन पर आप दोस्तों के साथ घूमने जा सकते है। आप यहां से 8 किलोमीटर दूर प्रसिद्ध शक्तिपीठ सुरकंडा के दर्शन भी कर सकते हैं।
बर्फबारी का मजा लेना है तो जरूर जाएं चकराता
चकराता – सर्दियों के मौसम में बर्फ़बारी का मजा लेना हो तो चकराता हो सकता है आपके लिए परफेक्ट डेस्टिनेश। साथ ही आप यहाँ पर जौनसारी संस्कृति को करीब से देख सकते हैं।
औली – अगर आप रोमांच के शौकीन है तो ऐली आपके लिए परफेक्ट जगह हो सकती है। चमोली जिले में स्थित औली एडवेंचर्स खेलों के लिए प्रसिद्ध है। यहाँ पर आप स्कीइंग, ट्रैकिंग और रोपवे जैसी गतिविधियों का मजा ले सकते हैं। यहाँ से आप नंदा देवी, द्रोणगिरि समेत कई हिमालयी चोटियों का दीदार भी कर सकते हैं।

चम्बा – चम्बा टिहरी जिले में स्थित है आप यहाँ मसूरी या नरेंद्रनगर होते हुए पहुंच सकते है। फोटोग्राफी और वीडियो ग्राफी के लिए ये काफी सुन्दर जगह है। साथ ही शांति और प्राकृतिक सुंदरता के लिए ये जगह बेहद ख़ास है।
नैनीताल में लें बोटिंग और स्नोफॉल दोनों का मजा

नैनीताल – उत्तरखंड में पर्यटकों के लिए नैनीताल एक विशेष आकर्षण का केंद्र है। यहाँ स्थित नैनी झील , नैना देवी मंदिर, मॉल रोड घूमने कपल्स के लिए एक अच्छी जगह है। यहां आप पहाड़ों के बीच बोटिंग का लुत्फ उठा सकते हैं। इसके साथ ही बर्फबारी का मजा भी ले सकते हैं। नैनीताल में आप रज भवन, उच्च न्यायालय, टिफिन टॉप भी घूम सकते हैं। इसके साथ ही यहां से आप प्रसिद्ध बाबा नीम करौली के के धाम कैंची धाम भी जा सकते हैं।



