पैट कमिंस ने की भारत के खिलाफ दूसरे टेस्ट के लिए प्लेइंग-11 की घोषणा, हेजलवुड की जगह इस गेंदबाज को मिला मौका।

एडिलेड – ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस ने भारत के खिलाफ शुक्रवार से होने वाले एडिलेड टेस्ट के लिए अपनी प्लेइंग-11 का ऐलान कर दिया है। ऑस्ट्रेलिया ने टीम में एक बदलाव करते हुए तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड की जगह स्कॉट बोलैंड को प्लेइंग-11 में शामिल किया है। यह मैच डे-नाइट होगा और पिंक गेंद से खेला जाएगा।

ऑस्ट्रेलियाई टीम इस समय सीरीज में 0-1 से पीछे चल रही है और उनकी कोशिश दूसरे टेस्ट से वापसी करने की होगी। हेजलवुड चोट के कारण दूसरे टेस्ट से बाहर हैं, जबकि मिचेल मार्श, जिन्होंने पहले टेस्ट मैच में चोटिल होने के बावजूद टीम में जगह बनाई, इस बार भी टीम में बने हुए हैं।

बोलैंड की वापसी एशेज सीरीज के बाद हुई है। पर्थ टेस्ट के बाद, हेजलवुड की अनुपस्थिति में बोलैंड को प्लेइंग-11 में मौका दिया गया है। बोलैंड, मिचेल स्टार्क, पैट कमिंस और मिचेल मार्श तेज गेंदबाजी आक्रमण की जिम्मेदारी संभालेंगे।

ऑस्ट्रेलियाई टीम में दरार की अफवाहों को कप्तान पैट कमिंस ने खारिज किया है, और कहा कि टीम में कोई भी आंतरिक मतभेद नहीं हैं। बोलैंड का भारत के खिलाफ अच्छा रिकॉर्ड रहा है, और उन्होंने पिछले साल विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में शानदार प्रदर्शन किया था।

ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग-11 इस प्रकार है
1. उस्मान ख्वाजा
2. नाथन मैक्स्वीनी
3. मार्नस लाबुशेन
4. स्टीव स्मिथ
5. ट्रेविस हेड
6. मिचेल मार्श
7. एलेक्स कैरी (विकेटकीपर)
8. मिचेल स्टार्क
9. पैट कमिंस (कप्तान)
10. नाथन लियोन
11. स्कॉट बोलैंड

#AustraliaVsIndia #AdelaideTest #PatCummins #ScottBoland #TestCricket #PinkBallTest #IndiaTourAustralia #CricketUpdates #AUSvIND #MitchellMarsh #JoshHazlewood #CricketNews

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here