गंगोत्री हाईवे पर नालूपानी के पास यात्री बस पलटी, 27 घायल; SDRF और पुलिस ने शुरू किया रेस्क्यू ऑपरेशन |

उत्तरकाशी: गंगोत्री हाईवे पर नालूपानी के पास एक यात्री बस अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गई, जिससे मौके पर अफरा-तफरी मच गई। बस में लगभग 52 यात्री सवार थे, जिनमें से 27 के घायल होने की सूचना है। सभी घायलों को प्राथमिक उपचार के लिए नजदीकी अस्पताल भेजा जा रहा है।

घटना की जानकारी मिलते ही डेल्टा कंट्रोल रूम द्वारा सूचना प्रसारित की गई, जिसके बाद 108 एंबुलेंस, एसडीआरएफ, और स्थानीय पुलिस की टीमें मौके पर पहुंची और रेस्क्यू कार्य में जुट गईं।

प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि ड्राइवर शराब के नशे में था, जिससे दुर्घटना की आशंका जताई जा रही है। इस सूचना के बाद मौके पर जिला प्रशासन भी पहुंच गया है और जांच में जुट गया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, बस में सवार अधिकतर यात्री मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश से चारधाम यात्रा पर आए थे। घायलों की पहचान की जा रही है और परिजनों को सूचना देने की प्रक्रिया जारी है।

उत्तरकाशी जिला प्रशासन ने मामले को गंभीरता से लेते हुए घायलों के समुचित इलाज की व्यवस्था करने के निर्देश दिए हैं। जिलाधिकारी और एसपी स्थिति पर निगरानी बनाए हुए हैं।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here