नई दिल्ली/पणजी: मनोहर पर्रिकर आज शाम गोवा के मुख्यमंत्री बनने जा रहे हैं, लेकिन कांग्रेस इसके विरोध में सुप्रीम कोर्ट पहुंच गई है. गोवा में बन रही बीजेपी सरकार के खिलाफ उसने याचिका दाखिल की है जिस पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई. सुप्रीम कोर्ट ने अब राज्य में 16 मार्च को बहुमत परिक्षण कराने का आदेश दिया है. हालांकि सुप्रीम कोर्ट ने अभी तक मनोहर पर्रिकर के शपथ ग्रहण पर कोई रोक नहीं लगाई है. पर्रिकर का शपथ ग्रहण आज शाम 5 बजे ही होगा.
सुप्रीम कोर्ट में कांग्रेस की तरफ से अभिषेक मनु सिंघवी ने कांग्रेस का पक्ष रखा. सुप्रीम कोर्ट ने सिंघवी की उस याचिका को खारिज कर दिया है, जिसमें उन्होंने कहा था कि पहले राज्य में बहुमत परीक्षण कराया जाए और उसके बाद मुख्यमंत्री का शपथ ग्रहण. सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि सरकार को 16 मार्च को विधानसभा सत्र के पहले दिन बहुमत साबित करना होगा.