ऑपरेशन प्रहार: 17 राज्यों में उत्तराखंड पुलिस की ऐतिहासिक कार्रवाई, 290 से अधिक साइबर अपराधी निशाने पर……

UTTARAKHAND POLICE OPERATION PRAHARदेहरादून: उत्तराखंड पुलिस ने एक ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल करते हुए ‘ऑपरेशन प्रहार’ के तहत देशभर में फैले साइबर अपराधियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में चलाए गए इस अभियान के तहत देश के 17 राज्यों में एक साथ छापेमारी कर 290 से अधिक साइबर अपराधियों को चिन्हित कर उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की गई।

इस अभियान में दिल्ली, उत्तर प्रदेश, मध्यप्रदेश, राजस्थान, गुजरात, पंजाब, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, कर्नाटक, तमिलनाडु, तेलंगाना, आंध्रप्रदेश, महाराष्ट्र, पश्चिम बंगाल, केरल, गोवा समेत 17 राज्यों में समन्वित कार्रवाई की गई। उत्तराखंड पुलिस के निर्देशन में देश की विभिन्न एजेंसियों और राज्यों की पुलिस ने मिलकर यह व्यापक ऑपरेशन अंजाम दिया।

‘ऑपरेशन प्रहार’ की नींव उस समय पड़ी जब कुछ माह पहले उत्तराखंड में बड़े साइबर हमले हुए थे। इसके बाद मुख्यमंत्री धामी ने साइबर सुरक्षा को प्राथमिकता दी और पुलिस महकमे को तकनीकी रूप से सशक्त बनाने के निर्देश दिए। साइबर थानों का पुनर्गठन किया गया, इंटेलिजेंस नेटवर्क को मजबूत किया गया और आधुनिक तकनीक के माध्यम से अपराधियों तक पहुंच बनाई गई।

इस अभियान ने यह साबित कर दिया है कि उत्तराखंड अब न सिर्फ एक शांतिप्रिय राज्य या पर्यटन स्थल है, बल्कि साइबर अपराध से निपटने में भी अग्रणी भूमिका निभा रहा है। मुख्यमंत्री धामी के ‘गुड गवर्नेंस मॉडल’ के तहत की गई यह कार्रवाई पारदर्शिता, दक्षता और कर्तव्यनिष्ठा का उदाहरण बन गई है।

‘ऑपरेशन प्रहार’ की सफलता ने उत्तराखंड पुलिस को राष्ट्रीय पटल पर एक नई पहचान दी है और यह संकेत दिया है कि साइबर अपराधियों के लिए अब कोई भी राज्य सुरक्षित पनाहगाह नहीं रह गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here