रियाट गांव में ततैयों के हमले से एक व्यक्ति की दर्दनाक मौत, दूसरा गंभीर, गांव में मचा कोहराम।

0
30

टिहरी गढ़वाल/नैनबाग – जौनपुर ब्लॉक के रियाट गांव में शनिवार को ततैयों के हमले में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि उसके भाई को गंभीर हालत में मसूरी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। यह घटना गांव के जंगल में बकरियां और गाय चरा रहे परिवार के तीन सदस्यों के साथ घटी। घटना के बाद गांव में शोक की लहर दौड़ गई है।

सुरजन सिंह
सुरजन सिंह

घटना की जानकारी

रियाट गांव के निवासी जबर सिंह ने बताया कि शनिवार सुबह उसका बड़ा भाई सुरजन सिंह (67), भाभी भामू देवी और भाई राय सिंह जंगल में बकरियां और गायें चरा रहे थे। दोपहर करीब 12:30 बजे भाभी ने फोन कर सूचना दी कि ततैयों ने उन पर हमला कर दिया है और उसके पति सुरजन सिंह और देवर राय सिंह बेहोश हो गए हैं। सूचना मिलते ही जबर सिंह और अन्य ग्रामीण घटना स्थल पर पहुंचे और दोनों घायलों को निजी वाहन में मसूरी अस्पताल ले गए।

जहां चिकित्सकों ने सुरजन सिंह को मृत घोषित कर दिया, वहीं राय सिंह का इलाज जारी है। घायल राय सिंह ने बताया कि ततैयों के हमले के समय वह और उनकी भाभी झाड़ियों में छिप गए थे, लेकिन उन पर भी ततैयों ने हमला किया था।

पहले भी हुआ था ततैयों का हमला

यह पहली बार नहीं है जब जौनपुर क्षेत्र में ततैयों के हमले से मौत का मामला सामने आया है। 29 सितंबर 2024 को जौनपुर ब्लॉक के तुनेटा गांव में भी ततैयों के हमले में एक पिता और पुत्र की दर्दनाक मौत हो गई थी।

पुलिस और प्रशासन की कार्रवाई

इस घटना के संबंध में पुलिस उप निरीक्षक आनंद सिंह रावत ने बताया कि अपराह्न करीब एक बजे रियाट गांव के जंगल से ततैयों के हमले में दो घायलों की सूचना मिली थी। पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल भेजा।

वन विभाग के अधिकारी अमित कंवर, डीएफओ मसूरी वन प्रभाग ने बताया कि घटनास्थल पर वन कर्मियों की टीम भेजी गई है। पीड़ित परिवार को फौरी तौर पर एक लाख रुपये की आर्थिक मदद दी जाएगी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद मुआवजे की प्रक्रिया शुरू की जाएगी।

गांव में मचा कोहराम

रियाट गांव में ततैयों के हमले से पूरी गांव में मातम पसर गया है। इस घटना के बाद स्थानीय लोग और प्रशासन सतर्क हो गए हैं, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं से बचा जा सके।

Wasp, Attacks, Tehri, RiyatVillage, Mussoorie, Hospital, Death, Injured, Accident, ForestDepartment

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here