काहिराः आज हम आपको उस महिला के बारे में बताने जा रहे हैं जो दुनियाभर में सबसे ज्यादा मोटी है. ये महिला मिस्र की रहने वाली है और इसका वजन करीब आधा टन है. 500 किलो वजन वाली यह महिला अब तक की सबसे मोटी महिला मानी गई है.
डेली मेल की रिपोर्ट के मुताबिक, इमान अहम अब्दुलाती (36) ने अलेक्जेंद्रिया में 25 सालों से अपना घर नहीं छोड़ा है. वह अपने बिस्तर से उठने में भी सक्षम नहीं है. यहां तक कि अपने बड़े आकार की वजह से वह सरक भी नहीं पाती.
वह अपनी मां और बहन चायमा अब्दुलाती पर निर्भर है, जो उनकी हर रोज के खाने, कपड़े बदलने और साफ -सफाई का काम करती हैं.
अल अलबेरिया के अनुसार, जन्म के समय इमान का वजन पांच किलो था, उनमें हाथीपांव की पहचान की गई थी- हाथीपांव एक तरह का पैरासिटिक इंफेक्शन है जिससे अंगों में सूजन हो जाता है.
चिकित्सकों ने कहा कि ग्रंथियों के नष्ट होने की वजह से, उनके में शरीर ज्यादा पानी जमा हो जाता है.
एक बच्चे के तौर पर इमान ने अपने चारों तरफ की चीजों को पकड़ना सीखा. लेकिन 11 साल की उम्र में वह अपने पैरों पर ज्यादा वजन की वजह से खड़ी नहीं हो पाईं, इस तरह उन्होंने घर में रेंगना शुरू किया.
ब्रेन पैरालिसिस की वजह से उन्होंने अपना प्राइमरी स्कूल छोड़ दिया. तभी से इमाम बेड पर है और अपने खुद के काम करने में भी असमर्थ है.
मौत से डरकर, उनके परिवार ने एक ऑनलाइन याचिका मिस्र के राष्ट्रपति अब्देल फतह अल-सीसी से मेडिकल हेल्प के लिए लगाई है.