प्रधानमंत्री नरेद्र मोदी की लोकप्रियता किसी से छुपी नही है। उसी को देखते हुए कुछ टॉय कंपनियों ने मोदी साफ्ट टॉय बाजार में उतारा है। जिसे लोग काफी पसंद कर रहे है। अलग अलग अॅानलाइन वेवसाइट में मोदी का साफ्ट टॉय उपलब्ध है। बता दे इससे पहले बाजार में मोदी कुर्ता, मोदी शर्ट की भी धूम थी। हालांकि ये सॉफ्ट टॉय दो से आठ साल के बच्चों को ध्यान में रखकर बनाया गया है. फ्लिपकार्ट पर आपको 15 इंच के मोदी 958 रुपये में मिल जाएंगे.
अगर आप भी मोदी के फैन है और मोदी को अपने सामने हमेशा देखना चाहते है तो ये खबर आपको खुश कर देगी। जी हां, बाजार में मोदी का साफ्ट टॉय उतारा गया है। जिसे आप किसी भी ऑनलाइन शॉपिंग वेवसादट से खरीद सकते है। हालाकिं हर वेवसाइट में इसकी अलग अलग कीमत है। पर अबर आप प्रधानमंत्री की मोदी के बड़े प्रशंसक से तो इतनी जेब ढीली तो कर ही सकते है। साफ्ट टॉय की कीमत 958 रूपये से 1500 रूपय तक है। ऑन लाइन शॉपिंग वेबसाइट का कहना है कि लगातार मोदी के साफ्ट टॉय को लोग काफी पसंद कर रहे है और टॉय की डीमांड में भी इजाफा हो रहा है।