पेरिस: हॉलीवुड अभिनेत्री किम कार्दशियन को मास्क पहने हुए व्यक्ति ने बंदूक की नोक पर बंधक बना लिया. किम पेरिस फैशन विक में हिस्सा लेने गई थी.
इस बात की जानकारी किम की स्पोक्पर्सन ने दी. उन्होंने बताया कि किम के साथ बुरा बर्ताव किया गया है. हालांकि उन्होंने इस बात की पुष्टि भी की, कि किम को शारीरिक तौर पर कोई नुकसान नहीं पहुंचाया गया है.
CNN ने जानकारी दी है कि घटना के वक्त किम के पति न्यूयॉर्क में मीडोज फेस्टिवल में थे. इस बात की जानकारी मिलते ही वो फैमिली इमरजेंसी बोलकर चले गए.
किम की मां और बहन भी किम के साथ पेरिस गए थे. वो दोनों अभी भी पेरिस में ही मौजूद हैं.