OMG….आखिर रणधीर कपूर ने क्यो मारा जर्नलिस्ट को थप्पड़!!

randhir-rishi_650x400_81473965054

मुंबई: गुरुवार को सामने आए एक वीडियो में कथित रूप से अभिनेता ऋषि कपूर और उनके भाई रणधीर कपूर को गणपति विसर्जन के दौरान कुछ मीडियाकर्मियों को थप्पड़ मारते और धक्का देते दिखाया गया.

यह वीडियो ऑनलाइन खूब देखा जा रहा है. इसमें रणधीर को एक संवाददाता को ‘थप्पड़’ मारते हुए दिखाया गया. ऐसा लगता है कि संवाददाता ऑडियो बाइट के लिए उनके पास आ रहा था. उधर ऋषि ने एक व्यक्ति को धक्का दिया जो सेल्फी के लिए उनके पास आ रहा था, हालांकि यह साफ नहीं है कि वह मीडिया से ही था या केवल एक प्रशंसक था.

कपूर भाई चेम्बूर के आरके स्टूडियोज में स्थापित परिवार की गणेश मूर्ति के मध्य मुंबई के दादर में शिवाजी पार्क के पास समुद्र में विसर्जन के लिए जा रहे थे.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here