OMG… अब नकाबपोशों ने मल्लिका शेरावत के साथ की मारपीट …

1-mallika

नई दिल्ली। बॉलीवुड अभिनेत्री मल्लिका शेरावत पर पेरिस में उनके अपार्टमेंट में तीन नकाबपोशों ने आंसू गैस छोड़ी और उनके साथ मारपीट की। मल्लिका उस समय अपने दोस्त के साथ थीं। घटना की पुलिस ने पुष्टि की है। गौरतलब है एक महीने पहले ही जानी मानी टीवी स्टार किम कर्दाशियां को भी एक फ्लैट में बंदूक की नोंक पर बंधक बनाया गया था।

बताया जाता है कि पिछले शुक्रवार को रात तकरीबन साढ़े नौ बजे मल्लिका और उनके फ्रेंच कारोबारी मित्र पेरिस में उनके फ्लैट में थे। तभी ये घटना घटी। फ्रांस के अखबार ने इस घटना का विस्तृत ब्योरा आज छापा कि कैसे नकाबपोश मल्लिका के फ्लैट में घुसे और बिना कुछ कहे उनपर हमला किया। इसके बाद हमलावर भाग गए।

हमले से सकपकाईं मल्लिका और उनके दोस्त ने इमरजेंसी सर्विस को फोन पर इसकी सूचना दी। पुलिस मामले की जांच कर रही है। अधिकारियों ने बताया कि दोनों को हल्की चोटें आई हैं। जांचकर्ता हमले के पीछे के मकसद को तलाशने में लगे हैं क्योंकि कोई भी चीज मौके से चुराई नहीं गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here