विज़न 2020 न्यूज: अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा की छोटी बेटी साशा इन दिनों व्हाइट हाउस के ऐशो-आराम को छोड़कर कुछ दिनों के लिए नैन्सी नाम के रेस्तरां में फूड सर्व,फूड ऑर्डर लेना बिलिंग और अन्य जरुरी कामकाज सीख रही है। ये रेस्तरां अपने लजीज़ सीफूड के लिए काफी मशहूर है। जहां ओबामा परिवार गर्मियों की छुट्टियों में एक बार तो ज़रूर आता है। दरअसल, साशा इस रेस्तरां में अपनी समर जॉब कर रही हैं, मतलब, अपनी गर्मियों के छुट्टियों में कुछ सीख रही हैं। दरअसल यू एस में स्कूल के पाठ्यक्रम का हिस्सा होता है कि बच्चे अपनी छुट्टियों में कुछ ना कुछ सीखें। साशा भी अपने स्कूल पाठ्यक्रम के अनुसार ही रेस्तरां की नीले रंग की टी-शर्ट और टोपी पहने अपने काम को बखूबी अंजाम दे रही हैं। वे इस रेस्तरां में एक काउंटर पर आर्डर फीड करने से लेकर वेट्रेस और लंचटाइम ओपनिंग में रेस्तरां की मदद करती हैं। साशा सुबह की शिफ्ट में 4 घंटे काम करती हैं।