नगर पालिका मुनिकीरेती को प्रीतम सिंह पंवार और नितिन भदौरिया ने किया सम्मानित

0
1710

nitinविज़न 2020 न्यूज: सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट और स्वच्छता प्रोत्साहन के क्षेत्र में बेहतर कार्य करने पर शहरी विकास मंत्री प्रीतम सिंह पंवार और अपर सचिव व निदेशक सूडा नितिन भदौरिया ने नगर पालिका मुनिकीरेती को मुख्यमंत्री निर्मल नगर पुरस्कार से सम्मानित किया। उत्तराखंड की 90 निकायों में अव्वल आकार नगर पालिका मुनिकीरेती ने यह उपलब्धि अपने नाम की, शहरी विकास मंत्री प्रीतम पंवार और अपर सचिव व  निदेशक सूडा नितिन भदौरिया ने पालिकाध्यक्ष शिवमूर्ति कंडवाल व अधिशासी अधिकारी बद्री प्रसाद भट्ट को सयुंक्त सम्मान पत्र और 10 लाख रुपए का चेक देकर सम्मानित किया, साथ ही मुनिकीरेती को 90 निकायों में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने के लिए भी बधाई दी। अपर सचिव व  निदेशक सूडा नितिन भदौरिया ने इस मौैके पर मुनिकीरेती नगर पालिका के अधिकारियों को बधाई देते हुए आगे और अच्छा कार्य करने के लिए प्रोत्साहित किया। नितिन भदौरिया युवा आईएएस अधिकारी है जो कि इस वक्त देहरादून नगर आयुक्त भी है। सीएम हरीश रावत के चेहतो में से एक माने जाने वाले अधिकारी नितिन भदौरिया अपनी बेदाग छवि-ईमानदार और अपनी उचित कार्यशैली के लिए पहचाने जाते हैं। अपने काम के प्रति वफादार और ईमानदार नितिन भदौरिया छोटे से लेकर बड़े अधिकारियों के बीच लोकप्रिय हैं। नितिन भदौरिया ने शहरी विकास क्षेत्रों में कई अतुल्य योगदान दिए हैं। शहरभर में स्वच्छता अभियान को लेकर भी नितिन भदौरिया ने कई अभियान चलाए। युवा आईएएस अधिकारी नितिन भदौरिया जैसे वफादार, बेदाग अधिकारी आज हमारे प्रशासन का हिस्सा है ये वाकई गर्व की बात है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here