बाघों के दीदार का नया अध्याय, रामनगर में खुलने जा रहा है नया टाइगर सफारी जोन।

नैनीताल/रामनगर – रामनगर क्षेत्र में अब बाघ के दीदार के लिए एक और नया विकल्प उपलब्ध होने जा रहा है। वन विभाग ने टाइगर सफारी जोन खोलने की तैयारी शुरू कर दी है, जो कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के पास तराई पश्चिम वन प्रभाग में स्थित होगा।

दो साल में फाटो और हाथी डगर में टाइगर सफारी की शुरुआत की गई थी, जिसे लोगों ने बेहतर प्रतिक्रिया दी। अब इसी प्रभाग में एक नया टाइगर सफारी जोन शुरू करने की योजना बनाई गई है।

नया सफारी जोन

यह नया सफारी जोन बैल पड़ाव के चांदनी इको टूरिज्म जोन में होगा। यहां सुबह और शाम, 30-30 वाहनों से पर्यटक बाघ और अन्य वन्यजीवों का दीदार कर सकेंगे। यह इलाका जैव विविधता की दृष्टि से समृद्ध है, जहां बाघ के अलावा हाथी, तेंदुआ, भालू समेत कई अन्य वन्यजीव भी पाए जाते हैं।

सफारी का विवरण

तराई पश्चिम वन प्रभाग के डीएफओ प्रकाश आर्य ने बताया कि यह प्रस्तावित टाइगर सफारी जोन 30 किलोमीटर के क्षेत्र में फैला होगा। पर्यटक ढाई से तीन घंटे में सफारी का आनंद लेकर वापस आ सकेंगे। इस सफारी के लिए कुल शुल्क और परमिट के लिए करीब 1650 रुपये की राशि देनी होगी।

सुविधाओं का विकास

नया टाइगर सफारी जोन शुरू करने से पहले गेट, बुकिंग काउंटर, पार्किंग और प्रसाधन की सुविधाओं का विकास किया जाएगा। सभी सुविधाओं के विकास के लिए वन मुख्यालय से अस्सी लाख रुपये का प्रस्ताव भेजा गया है। इसके साथ ही अन्य वैकल्पिक माध्यमों पर भी विचार किया जा रहा है।

भविष्य की योजना

अगर कोई तकनीकी दिक्कत नहीं आई, तो अगले महीने से नया सफारी जोन शुरू कर दिया जाएगा। अन्य सुविधाओं का विकास क्रमबद्ध तरीके से जारी रहेगा। इस सफारी जोन के खुलने से वाहन स्वामी, चालक, नेचर गाइड और स्वयं सहायता समूहों के सदस्यों को प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रोजगार के अवसर भी मिलेंगे।

इस तरह, रामनगर क्षेत्र में नया टाइगर सफारी जोन न केवल बाघ के दीदार का एक नया विकल्प प्रस्तुत करेगा, बल्कि स्थानीय लोगों के लिए भी रोजगार के नए अवसर पैदा करेगा।

#TigerSafari #RamNagar #Wildlife #Experience #Tiger #Spotting #EcoTourism #Adventure #Nature #Enthusiasts #ForestReserve #SafariZone #Wildlife #Conservation #TouristAttraction #NatureTrails #WildlifePhotography #Animal #Sightings

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here