आईएमए की पासिंग आउट परेड में नेपाल के सेना प्रमुख जनरल अशोक राज सिग्देल होंगे रिव्यूइंग ऑफिसर, 13 दिसंबर को पहुंचेगे दून।

देहरादून – 14 दिसंबर को भारतीय सैन्य अकादमी (आईएमए) की प्रतिष्ठित पासिंग आउट परेड (पीओपी) में नेपाल के सेना प्रमुख जनरल अशोक राज सिग्देल बतौर रिव्यूइंग ऑफिसर (आरओ) शामिल होंगे। जनरल सिग्देल 13 दिसंबर को अकादमी पहुंचकर रिव्यूइंग ऑफिसर के सम्मान में आयोजित डिनर में शिरकत करेंगे। अगले दिन वे मुख्य अतिथि के रूप में पीओपी में शामिल होंगे, जहां वे जेंटलमैन कैडेट्स की सलामी लेंगे और विजिटर्स बुक पर हस्ताक्षर करेंगे।

परेड के दौरान जनरल सिग्देल कलर पार्टी और केन ऑर्डलीज को पुरस्कार प्रदान करेंगे और रिव्यूइंग ऑफिसर प्लेट तथा तलवार भी वितरित करेंगे। इसके बाद, वे नेपाली सेना के दो जेंटलमैन कैडेट्स समेत नए कमीशंड अधिकारियों से मुलाकात करेंगे और उनके साथ बातचीत करेंगे।

#IndianMilitaryAcademy #IMA#PassingOutParade #NepalArmy #GeneralAshokRajSigdel #ReviewingOfficer #MilitaryLeadership #IndianArmy #NepalIndiaRelations

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here