दोहा डायमंड लीग में पहले स्थान पर आने से दो सेंटीमीटर से चुके नीरज चोपड़ा, 88.36 मीटर का रहा सर्वश्रेष्ठ प्रयास।

0
34

दोहा – दोहा डायमंड लीग 2024 में नीरज चोपड़ा दो सेंटीमीटर से पहले स्थान पर आने से चूक गए। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रयास 88.36 मीटर का रहा। वहीं, चेक गणराज्य के जाकुब वादलेच 88.38 मीटर के सर्वश्रेष्ठ प्रयास के साथ पहले स्थान पर रहे। नीरज और वादलेच दोनों का ही यह सीजन बेस्ट थ्रो रहा। वहीं, एंडरसन पीटर्स 86.62 के सर्वश्रेष्ठ प्रयास के साथ तीसरे स्थान पर रहे।

भारत के एक और भाला फेंक खिलाड़ी किशोर जेना 76.31 मीटर के सर्वश्रेष्ठ थ्रो के साथ नौवें स्थान पर रहे। दोहा डायमंड लीग में शीर्ष तीन स्थान पर रहने वाले तीनों भाला फेंक खिलाड़ी के व्यक्तिगत बेस्ट थ्रो की बात करें तो वादलेच का सर्वश्रेष्ठ थ्रो 90.88 मीटर का रहा है, जबकि नीरज का सर्वश्रेष्ठ थ्रो 89.94 मीटर का रहा। वहीं, एंडरसन पीटर्स का सर्वश्रेष्ठ थ्रो 93.07 मीटर का रहा है।

पहला प्रयास
नीरज का पहला प्रयास फाउल रहा था। वहीं, वादलेच ने अपने पहले प्रयास में 85.87 मीटर और एंडरसन पीटर्स ने 80.68 मीटर का थ्रो किया। किशोर जेना का पहला प्रयास 75.72 मीटर का रहा था।

दूसरा प्रयास
नीरज ने अपने दूसरे प्रयोस में 84.93 मीटर का थ्रो किया। वादलेच का दूसरा प्रयास 86.93 मीटर का और पीटर्स का दूसरा प्रयास 85.75 मीटर का रहा। जेना ने अपने दूसरे प्रयास में फाउल किया। जेना नौवें स्थान पर रहे थे। ऐसे में दो प्रयासों के बाद एलिमिनेट हो गए।

तीसरा प्रयास
नीरज का तीसरा प्रयास 86.24 मीटर का रहा और वह दूसरे स्थान पर आ गए। वहीं, वादलेच ने 88.38 मीटर के थ्रो के साथ पहले स्थान पर जगह बना ली। पीटर्स का तीसरा थ्रो फाउल रहा।

चौथा प्रयास
नीरज का चौथा प्रयास 86.18 मीटर का रहा और उन्होंने दूसरा स्थान बरकरार रखा। वहीं, वादलेच ने 84.04 मीटर और पीटर्स ने 82.89 मीटर का थ्रो किया।

पांचवां प्रयास
वादलेच का पांचवां प्रयास फाउल रहा। वहीं, नीरज ने 82.28 मीटर और पीटर्स ने 85.08 मीटर का थ्रो किया। ऐसे में वादलेच पहले, नीरज दूसरे और पीटर्स तीसरे स्थान पर बने रहे।

छठा और आखिरी प्रयास
नीरज ने अपने आखिरी प्रयास में 88.36 मीटर का थ्रो किया और दो सेंटीमीटर से पहले स्थान पर आने से चूक गए। वादलेच का छठा प्रयास फाउल रहा। वहीं, पीटर्स ने 86.62 मीटर का थ्रो किया। इस तरह वादलेच का सर्वश्रेष्ठ प्रयास 88.38 मीटर, नीरज का सर्वश्रेष्ठ प्रयास 88.36 मीटर और पीटर्स का सर्वश्रेष्ठ प्रयास 86.62 मीटर का रहा। वादलेच पहले, नीरज दूसरे और पीटर्स तीसरे स्थान पर रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here