छत्तीसगढ़ – बीजापुर के कुटरू मार्ग में नक्सलियों ने जवानों के वाहन पर आईईडी ब्लास्ट किया, जिसमें नौ जवान शहीद हो गए। कई जवान गंभीर रूप से घायल हैं। घटना में घायल जवानों को घटनास्थल से निकाला जा रहा है, और रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। जानकारी के अनुसार, जवान नक्सल ऑपरेशन से वापस लौट रहे थे, और इसी दौरान नक्सलियों ने घात लगाकर आईईडी विस्फोट किया।
बस्तर के आईजीपी, सुंदरराज पी. ने इस हमले में नौ जवानों के बलिदान होने की पुष्टि की है। पंखाजूर में नक्सल ऑपरेशन को अंजाम देने के बाद जवान वापस लौट रहे थे, जब नक्सलियों ने आईईडी विस्फोट कर दिया। यह विस्फोट इतना शक्तिशाली था कि वाहन के परखच्चे उड़ गए। जानकारी के मुताबिक, आईईडी में लगभग तीन किलो विस्फोटक था।
छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने की निंदा
इस कायराना हमले पर छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने कहा, “यह नक्सलियों की हताशा और निराशा में की गई कार्रवाई है। इन जवानों की शहादत ज़ाया नहीं जाएगी और छत्तीसगढ़, बस्तर नक्सल-मुक्त होगा।”
आईजीपी सुंदरराज ने दी जानकारी
आईजीपी पी. सुंदरराज ने बताया कि दंतेवाड़ा, बीजापुर और नारायणपुर जिलों में तीन दिनों से चल रहे नक्सल ऑपरेशन में पांच नक्सलियों को ढेर किया गया था। जब सुरक्षाबल वापस लौट रहे थे, तो बीजापुर के अंबेली इलाके में नक्सलियों ने आईईडी लगाया, जिससे वाहन पर हमला हुआ और नौ जवान शहीद हो गए।
#NaxalAttack #Bejapur #IEDBlast #Chhattisgarh #ShahidJawan #Bastar #SecurityOperation #MaoistViolence #Martyrs #RescueOperation