चमोली में कुदरत का कहर जारी, सगवाड़ा में एक और घर तबाह l

थराली(चमोली): उत्तराखंड के पर्वतीय क्षेत्रों में लगातार हो रही अतिवृष्टि अब लोगों के घर उजाड़ रही है। थराली ब्लॉक के सगवाड़ा गांव में तीन सितंबर की रात एक और मकान तेज बारिश और मलबे की चपेट में आकर पूरी तरह तहस-नहस हो गया। गनीमत रही कि इस बार मकान में कोई मौजूद नहीं था, जिससे जान का नुकसान नहीं हुआ।

तेज बारिश बनी तबाही की वजह

तहसीलदार अक्षय पंकज ने जानकारी दी कि सोमवार की रात थराली क्षेत्र में भीषण बारिश हुई। इसी दौरान स्थानीय ग्रामीणों से सूचना मिली कि सगवाड़ा गांव में एक और मकान मलबे के साथ बह गया है। प्रशासन ने तुरंत राजस्व विभाग और डीडीआरएफ की टीमों को मौके के लिए रवाना कर दिया है। टीम के पहुंचने के बाद ही नुकसान का सही आकलन किया जा सकेगा।

गांव के ग्राम प्रधान दिनेश बिष्ट ने बताया कि 22 अगस्त को भी इसी गांव में एक मकान ढह गया था, जिसमें एक युवती की मौत हो गई थी। अब, महज 12 दिन बाद, तीन सितंबर की रात को एक और मकान ढह गया है, जिससे गांव में दहशत का माहौल है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here