NASA-SpaceX क्रू-10 मिशन ने किया ISS पर सफल डॉकिंग, सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर की घर वापसी का रास्ता साफ…

वॉशिंगटन – अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (आईएसएस) पर नासा और स्पेसएक्स का क्रू-10 मिशन 16 मार्च को सफलता पूर्वक डॉक हो गया, जिससे सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर की घर वापसी की राह तैयार हो गई है। यह मिशन 15 मार्च को लॉन्च हुआ था और 16 मार्च को लगभग 9:37 पूर्वाह्न IST पर आईएसएस पर पहुंचा। सुनीता और बुच लगभग नौ महीने से आईएसएस पर फंसे हुए थे।

क्रू-10 टीम में नासा की ऐनी मैकक्लेन और निकोल एयर्स, जेएक्सए के ताकुया ओनिशी और रोस्कोस्मोस के किरिल पेस्कोव शामिल हैं। ये सदस्य नासा के नियमित रोटेशन शेड्यूल के तहत आईएसएस में शामिल हो रहे हैं, ताकि स्टेशन पर वैज्ञानिक अनुसंधान और रखरखाव कार्य बिना किसी विघ्न के चलते रहें।

स्पेसएक्स का ड्रैगन अंतरिक्ष यान, जिसे खुद से डॉक करने के लिए डिजाइन किया गया था, आईएसएस के हार्मनी मॉड्यूल के सामने के पोर्ट से जुड़ा। हालांकि यह यान स्वत: डॉक कर सकता है, क्रू-10 टीम और आईएसएस चालक दल ने इसकी बारीकी से निगरानी की, ताकि डॉकिंग प्रक्रिया सही तरीके से हो।

रिपोर्ट के अनुसार, लगभग 11:12 पूर्वाह्न IST पर हैच खुलने की उम्मीद है, जिसके बाद क्रू-10 टीम आधिकारिक तौर पर एक्सपीडिशन 72 चालक दल का हिस्सा बन जाएगी। इस समय, वर्तमान आईएसएस दल में नासा के अंतरिक्ष यात्री निक हेग और डॉन पेटिट के साथ-साथ सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर भी शामिल हैं। इसके अलावा, रोस्कोस्मोस का प्रतिनिधित्व अलेक्जेंडर गोरबुनोव, एलेक्सी ओविचिन और इवान वैगनर कर रहे हैं।

#NASA #SpaceX #Crew10 #ISS #Astronauts #SpaceMission #SunitaWilliams #ButchWilmore #InternationalSpaceStation #SpaceExploration

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here