नासा ने किया ऐलान, जानिए कब धरती पर लौटेंगे सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर…

नई दिल्ली – अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा ने अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर की धरती पर वापसी की तारीख का ऐलान कर दिया है। नासा के अधिकारियों के मुताबिक, ये दोनों अंतरिक्ष यात्री 16 मार्च को धरती पर लौटेंगे। नासा ने शुक्रवार को स्पेसएक्स ड्रैगन पर उनकी वापसी के लिए राहत दल को रवाना करने की मंजूरी दी है। ये दोनों अंतरिक्ष यात्री बोइंग स्टारलाइनर पर सवार होकर 5 जून 2024 को अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (आईएसएस) के लिए उड़ान भरी थी। हालांकि यान में तकनीकी गड़बड़ी के कारण उनकी वापसी नहीं हो पाई थी और अब वे वहां फंसे हुए हैं।

स्टारलाइनर की समस्याओं के चलते, अंतरिक्ष यान को पिछले साल सितंबर में चालक दल के बिना धरती पर लौटना पड़ा था। हालांकि इसके कुछ हफ्तों बाद, नासा के अंतरिक्ष यात्री निक हेग और रूस के अंतरिक्ष यात्री अलेक्सांद्र गोरबुनोव को स्पेसएक्स क्रू-9 के जरिए भेजा गया। अब ये चारों अंतरिक्ष यात्री 16 मार्च को एक साथ धरती पर लौटेंगे।

नासा के आईएसएस कार्यक्रम प्रबंधक डाना वीगेल ने बताया कि क्रू-9 के मिशन के लिए दो अंतरिक्ष यात्री ही भेजे गए थे, इसलिए विलियम्स और विल्मोर को लंबी अवधि के मिशन के लिए समायोजित किया गया। वहीं, क्रू-10 को नासा के अंतरिक्ष यात्री ऐनी मैकक्लेन, निकोल एयर्स, जेएक्सए के ताकुया ओनिशी और रोस्कोस्मोस के किरिल पेसकोव के साथ 12 मार्च को कैनेडी स्पेस सेंटर से लॉन्च किया जाएगा।

कौन हैं सुनीता विलियम्स?
सुनीता विलियम्स पिछले साल 5 जून से अंतरराष्ट्रीय स्पेश स्टेशन पर हैं। वह अंतरिक्ष में लगातार सबसे लंबे समय तक रहने वाली पहली महिला बन चुकी हैं। यह उनकी तीसरी अंतरिक्ष यात्रा है और अब तक उन्होंने नौ बार स्पेसवॉक किया है। उनकी पहली अंतरिक्ष यात्रा के दौरान, सुनीता ने 2006-07 में 29 घंटे 17 मिनट तक स्पेसवॉक कर रिकॉर्ड बनाया था। वह एक रिटायर्ड हेलीकॉप्टर पायलट हैं और अमेरिकी नौसेना में कार्यरत रही हैं।

#NASA #SpaceX #SunitaWilliams #BoeingStarliner #ISS #Crew9 #SpaceExploration #IndianAstronaut #WomenInSpace #SpaceMission #InternationalSpaceStation #SpaceWalk #NASAIndia #SpaceNews #SpaceReturn

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here