नोटबंदी के फैसले को जनता ने खूब सराहा। सच ये भी है कि नोटबैन से कुछ परेशानियां भी हुई पर लोग इन समस्याओं को झेलने के लिए तैयार है। जब पूरा देश में नोटबैन को लेकर चर्चाएं हो रही है तो भला सोशल मीडिया कैसे शांत रह सकता है।
जी हां नोटबैन को लेकर सोशल मीडिया में भी खूब शोर मचा है,तरह तरह के मैसेज वायरल हो रहे है। इन सबमें एक अनोखा वीडियो लोगो को खूब भा रहा है, जिसमें चलन से बाहर हुए नोट की विदाई को फिल्मी तरह से दर्शाया गया है। और छोटे नोटो यानी 100,50 के नोटो की बड़ी अहमियत को भी गीत के माध्यम से दिखाया गया है। तो आप भी वीडियो देखे और हंसकर लोट पोट होए।