मसूरी-देहरादून रोड पर जाम का झाम, 1 घंटे का सफर 4 घंटे में तय कर रहे लोग

छुट्टियों और त्योहारों के मौसम में ‘पहाड़ों की रानी’ मसूरी इन दिनों भीषण जाम से कराह रही है। सड़कों पर रेंगते वाहन और वाहनों की लंबी कतारों के कारण स्तानीय लोगों और पर्यटकों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

मसूरी-देहरादून रोड पर जाम का झाम

देहरादून-मसूरी रोड पर त्यौहारी सीजन में भारी ट्रैफिक जाम देखने को मिल रहा है। देहरादून से मसूरी का महज 32 किलोमीटर का सफर जो सामान्य तौर पर 1 घंटे में तय होता है, अब 3 से 4 घंटे में पूरा हो रहा है। शुक्रवार को मसूरी में गांधी चौक, लाइब्रेरी चौक, मालरोड और केंपटी मार्ग पर वाहनों की लंबी कतारें लगी रहीं। जिससे सैलानी और स्थानीय लोग घंटों फंसे रहे।

सड़क क्षतिग्रस्त होने के कारण बढ़ गई है जाम की समस्या

15 सितंबर की प्राकृतिक आपदा के बाद कोलूखेत झरने के पास सड़क क्षतिग्रस्त हो गई थी। मरम्मत का काम जारी है और वन-वे ट्रैफिक व्यवस्था लागू की गई है, लेकिन यही अस्थायी इंतजाम अब बड़ी समस्या बन गया है। घंटों लग रहे जाम के कारण लोग परेशान हैं।

स्थायी ट्रैफिक प्लान बनाए जाने की मांग 

स्थानीय निवासी अनिल सिंह का कहना है कि हर त्यौहारी सीजन में यही होता है, पुलिस सिर्फ बेरिकेड लगाकर औपचारिकता निभाती है। इसी के साथ स्थानीय व्यापारी मांग कर रहे हैं कि प्रशासन जल्द स्थायी ट्रैफिक प्लान बनाए, ताकि सैलानी जाम में नहीं, पहाड़ों की खूबसूरती में खो सकें। जबकि मसूरी कोतवाल देवेंद्र चौहान ने कहा कि पुलिस बल तैनात है और यातायात नियंत्रित करने की पूरी कोशिश की जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here