विजन 2020 न्यूज: रविवार को देहरादून में आयोजित हुई यूएपीएमटी परीक्षा में पकड़ें गए आठ मुन्नाभाईयों ने पुलिस पूछताछ में कई सनसनीखेज खुलासे किए है। पूछताछ में पता चला कि कई मुन्नाभाई तो ऐसे हैं जो कि अब तक 100 से ज्यादा परीक्षाओं में शामिल हो चुके हैं। उत्तराखंड से पहले इस गिरोह के सदस्य बिहार और यूपी में 100 से ज्यादा परीक्षाओं में छात्रों को पास करवा चुके हैं। पूछताछ में हरिद्वार से गिरफ्तार हुए राव गुड्डू ने बताया कि वह आजतक किसी भी एग्जाम में नहीं बैठा है।उनके नाम पर किसी और ने यूएपीएमटी एग्जाम दिया था, जिसके बाद वह ऋषिकुल आयुर्वेदिक कॉलेज में बीएएमएस का छात्र है। इसी प्रकार, बहादराबाद से गिरफ्तार किए गए दीपक कुमार भी हरिद्वार से बीएएमएस कर रहा है, जिसका सलीम ने किसी से फर्जी पेपर दिलवाकर एडमिशन कराया था। पुलिस ने बताया कि गिरोह के तार यूपी सहित कई राज्यों से जुड़े हैं। इसकी विस्तृत रिपोर्ट तैयार कर संबंधित राज्यों की एसटीएफ को दी जाएगी। इसके अलावा धांधलेबाजी के लिए गोपनीय पत्र आयुर्वेद विवि को भेजा जा रहा है। आपको बता दें कि बीएएमएस और बीएचएमएस के दाखिलों के लिए रविवार को आयोजित हुए उत्तराखंड आयुष प्री मेडिकल टेस्ट(यूएपीएमटी) में असल अभ्यर्थियों की जगह परीक्षा देते आठ मुन्नाभाईयों को पुलिस ने पकड़ा था। इन सभी मुन्नाभाईयों ने पुलिस की सख्त पूछताछ में ये सनसनीखेज खुलासे किए हैं।