हरिद्वार : उत्तराखंड नगर निकाय चुनाव की वोट गिनती आज हरिद्वार जिले में जारी है। जिले के 14 नगर निकायों में काउंटिंग का काम चल रहा है, जिसमें हरिद्वार और रुड़की नगर निगम के साथ-साथ 12 नगर पालिकाओं और नगर पंचायतों के चुनावी परिणाम भी सामने आ रहे हैं।
काउंटिंग शुरू होने के महज दो घंटे के भीतर ही बीजेपी और कांग्रेस दोनों ने अपनी जीत की शुरुआत कर दी है। बीजेपी के तीन प्रत्याशियों ने हरिद्वार नगर निगम में वार्ड सदस्य के पद पर जीत दर्ज की है।
बीजेपी की जीत:
- वार्ड नंबर 1: बीजेपी के आकाश भाटी ने 400 वोटों से जीत हासिल की।
- वार्ड नंबर 2: यहाँ से बीजेपी की सुनीता देवी ने जीत का परचम लहराया।
- वार्ड नंबर 3: बीजेपी के सूरज भी इस वार्ड से चुनाव जीतने में सफल रहे।
कांग्रेस की शुरुआत: कांग्रेस भी इस चुनाव में अपनी मौजूदगी दर्ज करवा चुकी है।
- वार्ड नंबर 4: कांग्रेस के महावीर वशिष्ठ ने पहली जीत हासिल की।
- वार्ड नंबर 8: हिमांशु गुप्ता ने कांग्रेस के लिए जीत दर्ज की है।
हरिद्वार जिले में कुल 14 नगर निकायों के चुनाव परिणाम आज घोषित होंगे, जिसमें हरिद्वार और रुड़की नगर निगम के अलावा 12 नगर पालिकाओं और नगर पंचायतों के मेयर और अध्यक्ष पद के लिए 121 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला होना है। साथ ही, 1147 सभासदों/सदस्यों की भी जीत-हार आज तय होगी।
मेयर पद पर प्रमुख मुकाबला: हरिद्वार नगर निगम में मेयर पद के लिए मुख्य रूप से बीजेपी और कांग्रेस के बीच कड़ी टक्कर है। बीजेपी की किरन जैसल और कांग्रेस के अमरीश बालियान के बीच यह मुकाबला हो रहा है, जो आज के चुनाव परिणाम में अहम मोड़ साबित हो सकता है।