बाणगंगा की सफाई में जुटे सांसद , नदी को फिर से जीवन देने का लिया संकल्प….

हरिद्वार : हरिद्वार सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत ने आज सुल्तानपुर स्थित पंचलेश्वर घाट पर बाणगंगा नदी की सफाई कर एक उदाहरण प्रस्तुत किया। अपने समर्थकों, स्थानीय सामाजिक कार्यकर्ताओं और स्कूली बच्चों के साथ नदी में उतरकर उन्होंने बाणगंगा में जमा कचरा हटाया और लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया।

सांसद रावत ने इस अवसर पर कहा, “बाणगंगा को पुनर्जीवित करने के लिए लगातार प्रयासरत हूं। यह कभी एक बड़ी और पवित्र नदी हुआ करती थी, लेकिन अब केवल बरसाती धारा बनकर रह गई है।” उन्होंने यह भी बताया कि उनकी पहल पर हाल ही में आईआईटी रुड़की के वैज्ञानिकों ने बाणगंगा नदी का सर्वेक्षण किया है ताकि इसके पुनर्जीवन के लिए वैज्ञानिक योजना तैयार की जा सके।

May be an image of 12 people and body of water

उन्होंने कहा कि जल प्रदूषण कई गंभीर बीमारियों की जड़ है और इसीलिए नदियों की स्वच्छता को प्राथमिकता दी जानी चाहिए। रावत ने यह सफाई अभियान न केवल नदी की स्थिति सुधारने के लिए बल्कि आम लोगों में स्वच्छता के प्रति जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से शुरू किया है।

इस अभियान में बड़ी संख्या में स्कूली बच्चों और सामाजिक संगठनों की भागीदारी ने यह संदेश भी दिया कि आने वाली पीढ़ियों को भी स्वच्छता और पर्यावरण संरक्षण के महत्व को समझाना जरूरी है।

सांसद ने अपील की कि आम जनता भी इस तरह के अभियानों में भाग लेकर अपने आस-पास की नदियों और जल स्रोतों की सफाई में योगदान दे, ताकि आने वाली पीढ़ियों को स्वच्छ और समृद्ध पर्यावरण मिल सके।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here