विज़न 2020 न्यूज: राज्यसभा सांसद, करोड़ों हिंदुस्तानियों के चहेते और क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को आदर्श ग्राम योजना के मामले में पीछे छोड़ दिया है। सचिन तेंदुलकर ने आंध्रप्रदेश के नेल्लोर जिले के जिस पुत्तम राजूवरी कंदरिगा गांव को गोद लिया है उसकी अब सूरत पूरी तरह से बदल गई है। ये गांव अब किसी स्मार्ट सिटी से कम नहीं है। यहां सड़कें बन गई ,जगह-जगह टाइल लगी है और 24 घंटे पानी और बिजली उपलब्ध है। सचिन ने इस गांव को 16 अक्टूबर 2014 को गोद लिया था। तब इस गांव के हालात बेहद खराब थे। कच्ची सड़के, स्कूल और डिस्पेंसरी अच्छे हालत में नहीं थे। लेकिन सचिन के गोद लेते ही गांव की तस्वीर ही बदल गई। वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जयापुर (वाराणसी, यूपी) के इस गांव को 7 नवंबर 2014 को गोद लिया था। जहां सचिन के गोद लिए गांव में 24 घंटे बिजली उपलब्ध रहती वहीं मोदी के इस गांव में 12 से 14 घंटे ही बिजली उपलब्ध रहती है। मोदी के गोद लिए गांव में हालांकि 650 शौचालयों का निर्माण किया गया है पर ज्यादातर शौचालयों में गंदगी है जिससे वे इस्तेमाल करने लायक नहीं हैं, भले ही बेतरतीब सड़कों का निर्माण किया गया है लेकिन ज्यादातर सड़के टूट चुकी हैं। अब तक जितने भी सांसदों ने देशभर में गांव गोद लिए हैं उनमें सचिन के प्रयास को सबसे सफल बताया जा रहा है।