मोदी सरकार को आईना दिखाते हरीश रावत!

0
676

harish rawatविज़न 2020 न्यूज:  तमाम राजनीति उतार-चढ़ाव और केंद्र से खींचतान के बावजूद उत्तराखंड विकास के रास्ते पर आगे बढ़ रहा है। आर्थिक विकास मामले में अब उत्तराखंड की हरीश सरकार ने केंद्र में मोदी को भी पछाड़ दिया है। अर्थ एवं संख्या निदेशालय और केंद्रीय सांख्यिकी कार्यालय के ताजे आंकड़ों के मुताबिक राज्य के लोगों की सालाना आय में न सिर्फ भारी वृद्धि हुई है, बल्कि आर्थिक विकास दर का ग्राफ भी तेजी से चढ़ा है। वित्तीय वर्ष 2014-15 में जहां प्रति व्यक्ति सालाना आय 1,34,784 रुपये आंकी गई थी, वहीं वित्तीय वर्ष 2015-16 में प्रति व्यक्ति आय 1,51,219 रुपये सालाना पहुंच गई है। शनिवार को राज्य सरकार ने अर्थ एवं संख्या निदेशालय और केंद्रीय सांख्यिकी कार्यालय से मिले आंकड़े जारी किए। इनमें बताया गया कि आर्थिक विकास दर के मामले में उत्तराखंड ने न सिर्फ अच्छी खासी प्रगति की है, बल्कि केंद्र को भी पीछे छोड़ दिया है।अब इसे आंकड़ों की बाजीगरी कहें या राज्य सरकार की आर्थिक नीतियों का कमाल। मुख्यमंत्री हरीश रावत दावा यही कर रहे हैं कि प्रति व्यक्ति आय में अप्रत्याशित वृद्धि उनकी सरकार की अच्छी आर्थिक नीतियों का नतीजा है। यानि एक बार फिर मुख्यमंत्री हरीश रावत ने ये साबित कर दिया है कि राजनीति में ही नहीं बल्कि आर्थिक नीति में भी केंद्र में मोदी को उन्होनें पछाड़ दिया हैं। अब मोदी सरकार के पास इतने अर्थशास्त्री और योजनाएं होने के बावजूद भी हरीश रावत सरकार का केंद्र से आगे निकलना वाकई में हरीश रावत की एक बड़ी जीत है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here