
विधायक अशोक सिंह की हत्या के मामले में दोषी करार दिए गए पूर्व सांसद प्रभुनाथ सिंह को आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई है। अशोक सिंह 1995 में बिहार में मशरक निर्वाचन क्षेत्र से विधायक निर्वाचित हुए थे. उन्होंने प्रभुनाथ सिंह को हराया था. इस चुनावी जीत के 90 दिन बाद ही उनकी हत्या कर दी गई ।
राष्ट्रीय जनता दल के पूर्व सांसद प्रभुनाथ सिंह को एमएलए अशोक सिंह की हत्या के मामले में हजारीबाग की एक कोर्ट ने मंगलवार को उम्रकैद की सजा सुनाई। है. कोर्ट ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये सजा का ऐलान किया। प्रभुनाथ सिंह के साथ उनके दो सहयोगियों को भी उम्रकैद की सजा दी गई है।




