रुड़की के दरियापुर में खनन माफियाओं का कहर , धड़ल्ले से धड़ल्ले से दौड़ रहें ओवरलोड डंपर , एसडीएम ने दिए कार्रवाई के आदेश….

रुड़की : रुड़की के दरियापुर क्षेत्र में खनन माफियाओं के हौसले बुलंद हैं, जहां खनन कारोबारियों द्वारा नियमों की अवहेलना करते हुए ओवरलोड डंपरों से मिट्टी का परिवहन धड़ल्ले से किया जा रहा है। इसके अलावा, क्षेत्र के किसानों ने खनन माफियाओं पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा है कि उनके द्वारा किए जा रहे खनन के कारण उनकी फसलें पूरी तरह से बर्बाद हो चुकी हैं।

खनन माफियाओं की गतिविधियाँ:

राज्य सरकार के खनन विभाग के तहत सभी खनन कार्यों के लिए नियम निर्धारित हैं और खनन करने वाले वाहनों को उचित परमिट प्रदान किया जाता है। साथ ही, खनन विभाग की चौकियां भी बनाई गई हैं ताकि खनन कार्यों की निगरानी की जा सके। इसके बावजूद, दरियापुर में खनन कारोबारी प्रशासन को गुमराह करते हुए बिना किसी रोक-टोक के खनन कर रहे हैं। यहां तक कि चार-चार जेसीबी मशीनों से खनन किया जा रहा है, लेकिन खनन विभाग के अधिकारी और टीम इस पूरे मामले से अनजान हैं।

किसानों का आरोप:

वहीं, क्षेत्र के किसान खनन माफियाओं के खिलाफ आवाज उठाते हुए कहते हैं कि लगातार प्रशासन से अपनी समस्याएं साझा करने के बावजूद कोई प्रभावी कदम नहीं उठाया जा रहा है। उनका कहना है कि खनन के कारण उठने वाली धूल-मिट्टी से उनकी गेहूं और गन्ने की फसलें पूरी तरह से ध्वस्त हो चुकी हैं। इसके अलावा, खनन के कारण सड़कें भी पूरी तरह से खराब हो चुकी हैं, जिससे उन्हें आने-जाने में भी मुश्किलें हो रही हैं। किसानों का यह भी आरोप है कि कुछ खनन कारोबारी ग्राम समाज की मिट्टी भी उठा लेते हैं, जो कि पूरी तरह से अवैध है।

प्रशासन की कार्रवाई:

इस पूरे मामले पर एसडीएम भगवानपुर, जितेंद्र कुमार ने कहा कि उन्हें जानकारी मिली है कि क्षेत्र में ओवरलोड डंपर सड़कों पर दौड़ रहे हैं, जिनमें मिट्टी भरी हुई है। उन्होंने इस संबंध में एआरटीओ और पुलिस विभाग को सूचित किया है और कार्रवाई के आदेश दिए हैं।

रुड़की के दरियापुर में खनन माफियाओं का कहर

 

 

#MiningMafia #Haridwar #FarmersProtest #Uttarakhand #OverloadDumpers #IllegalMining #HaridwarFarming #RoadDamage #SDMAction #GovernmentIntervention

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here