विजन 2020 न्यूज: बसपा सुप्रीमो मायावती ने पीएम मोदी पर साधा निशाना। सोमवार को मोदी के गोरक्षकों पर दिए बयान को लेकर मायावती ने पीएम मोदी को कहा कि दो साल से गोरक्षक मुस्लिमों और दलितों को निशाना बना रहे थे और तब पीएम मोदी कुंभकर्ण की नींद सो रहे थे। बसपा प्रमुख ने कहा कि उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव नजदीक आ गए हैं इसलिए मोदी अब कुंभकर्ण की नींद से जाग गए हैं। आपको बता दें कि मोदी ने एक बयान में गोरक्षक के नाम पर गुंडागर्दी करने वालों को कड़ी चेतावनी दी थी, साथ ही पीएम मोदी ने कहा कि गोरक्षा के नाम पर कुछ लोगों ने दुकानें खोल रखी हैं।