38वें राष्ट्रीय खेलों में ‘मौली’ ने जीता सबका दिल, समापन के बाद सीएम आवास पर हुआ स्वागत…

देहरादून – 38वें राष्ट्रीय खेलों के समापन के बाद, उत्तराखण्ड का शुभंकर ‘मौली’ (मोनाल पक्षी) राज्य के हर जनपद में आकर्षण का केंद्र बन गया। सीएम पुष्कर सिंह धामी ने सीएम आवास पर ‘मौली’ का स्वागत किया और कहा कि इस शुभंकर ने राष्ट्रीय खेलों के दौरान अपनी सक्रियता से सभी का दिल जीता। ‘मौली’ के जरिए, देशभर के लोग उत्तराखण्ड के राज्य पक्षी मोनाल की विशिष्टता से परिचित हुए।

May be an image of 1 person and parrotMay be an image of 1 personMay be an image of 2 people

इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने बताया कि 38वें राष्ट्रीय खेलों ने उत्तराखण्ड को देवभूमि और वीरभूमि के साथ ही खेल भूमि के रूप में भी नई पहचान दिलाई है। मुख्यमंत्री के नेतृत्व में राज्य में खेल इन्फ्रास्ट्रक्चर का तेजी से विकास हुआ है, और नई खेल नीति के तहत उत्तराखण्ड के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 103 पदक जीते, जिससे राज्य ने देशभर में शीर्ष सात राज्यों की श्रेणी में स्थान प्राप्त किया है। पिछले 37वें राष्ट्रीय खेलों में उत्तराखण्ड 25वें स्थान पर था।

इसके अलावा, 38वें राष्ट्रीय खेलों में ‘ग्रीन गेम्स’ और ई-वेस्ट से बने पदक की पहल भी हुई, जो राज्य के पर्यावरण संरक्षण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। पदक विजेताओं के नाम से पौधारोपण की योजना भी शुरू की गई है, जो इस आयोजन की एक अनोखी पहचान बनेगी।

#Mouli #38thNationalGames #MonalBird #UttarakhandPride #SportsInUttarakhand #GreenGames #CMWelcome #MouliAtCMAwareness #UttarakhandSports #NationalGames2025 #EnvironmentalInitiative #UttarakhandTopSeven

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here