उत्तरकाशी में सावणी गांव में भीषण अग्निकांड, 9 भवन जलकर राख, 76 वर्षीय महिला की मौत…

उत्तरकाशी – उत्तरकाशी जिले के मोरी तहसील मुख्यालय से 45 किलोमीटर दूर स्थित सावणी गांव में रविवार रात एक भीषण अग्निकांड हुआ। इस घटना में 9 भवन जलकर खाक हो गए, जिसमें देवदार और कैल की लकड़ी से बने मकान शामिल थे। लकड़ी के मकानों के चलते आग तेजी से फैली और सभी घरों में रखा सामान भी जल गया। इस भयंकर आग में एक 76 वर्षीय महिला की भी मौत हो गई।

सड़क मार्ग से जखोल से 5 किलोमीटर दूर और अंधेरे के कारण राहत कार्यों में देरी हुई। राहत बचाव की पहली टीम तीन घंटे बाद रात 12:30 बजे सावणी पहुंच पाई। इससे पहले गांववासियों ने अपनी जान की बाजी लगाकर आग पर काबू पाने की कोशिश की। रात 3 बजे तक आग पर पूरी तरह काबू पा लिया गया। हालांकि, आग बुझाने में कुछ ग्रामीण भी झुलस गए।

2018 में भी सावणी में बड़ा अग्निकांड हुआ था, जिसमें 39 मकान जल गए थे और 100 से अधिक मवेशी मारे गए थे।

रविवार रात करीब 9 बजे किताब सिंह के घर में आग लगी, जो तेजी से आसपास के घरों में फैल गई। जिला प्रशासन और आपदा प्रबंधन टीम को घटना की सूचना 11 बजे दी गई। जिलाधिकारी डॉ. मेहराबन सिंह बिष्ट के निर्देश पर विभिन्न विभागों के कर्मचारी राहत कार्य में जुटे।

#Uttarkashi #FireIncident #SawaniVillage #Uttarakhand #RescueOperation #DisasterManagement #MoriTehsil #FireAccident #ReliefEfforts #Devastation #MountainFires #Fatalities

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here