हरिद्वार – हरिद्वार जिले के पथरी थाना क्षेत्र में एक जोरदार धमाका हुआ, जिससे पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया। धनपुरा गांव में हुए इस हादसे में दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। धमाका इतना जबरदस्त था कि उसकी गूंज से पूरा गांव दहल उठा और चारों ओर धुएं का घना गुबार फैल गया।
घटना के तुरंत बाद ग्रामीण मौके पर पहुंचे, जहां उन्होंने दो लोगों को घायल अवस्था में पाया। स्थानीय लोगों ने बिना देर किए पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को नजदीकी अस्पताल पहुंचाया, जहां उनकी हालत फिलहाल गंभीर बनी हुई है।
पथरी थाना प्रभारी मनोज नौटियाल ने बताया कि धमाका कबाड़ी मुस्तफा के स्थान पर हुआ, जिसे उसके पड़ोसी ने थिनर के डिब्बे बेच दिए थे। जांच में सामने आया कि डिब्बों को तोड़ते समय अचानक धमाका हो गया। हादसे में कबाड़ी मुस्तफा और दिलशाद नाम के व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों का इलाज जारी है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है और हादसे के कारणों का पता लगाया जा रहा है।