विज़न 2020 न्यूज: रियो ओलंपिक में शानदार प्रदर्शन करने वाले उत्तराखंड पुलिस के रेस वॉकर मनीष रावत को पदोन्नत करके इंस्पेक्टर बनाया जाएगा, और इसके लिए उन्हें अब इस्तीफा देने की जरूरत भी नहीं पड़ेगी। गृह विभाग ने पुलिस विभाग की खेल नियमावली में संशोधन कर इसमें सीधे पदोन्नति की व्यवस्था कर दी है।
इससे मनीष की पुलिस में दी गई पांच वर्ष की सेवा भी प्रभावित नहीं होगी। मुख्यमंत्री हरीश रावत की ओर से खेल नियमावली और मनीष को सीधे इंस्पेक्टर पद पर पदोन्नति दिए जाने की संस्तुति कर दी गई है। इस संबंध में आदेश जारी होने के बाद मुख्यमंत्री हरीश रावत खुद मनीष के कंधों पर इंस्पेक्टर रैंक के सितारे सजाएंगे।आपको बता दें कि उत्तराखंड के मनीष सिंह रावत रियो ओलंपिक में 20 किमी पैदल चाल स्पर्धा में 13वें स्थान पर रहे थे। मनीष रावत ने अपनी रेस 1 घंटा 21 मिनट 21 सेकेंड में पूरी की थी। ओलंपिक में उनके शानदार प्रदर्शन के लिए ही उत्तराखंड पुलिस विभाग ने उनकी पदोन्नति का निर्णय लिया है।