गौरीकुण्ड में बड़ा हादसा, मन्दाकिनी में गिरा यात्रियों से भरा वाहन, 13 घायलों का रेस्क्यू, एक की तलाश जारी

रुद्रप्रयाग/गौरीकुंड – केदारनाथ यात्रा पड़ाव के गौरीकुण्ड में बड़ा हादसा हुआ है। यहाँ बुलेरो वाहन राजमार्ग से गिरकर मन्दाकिनी नदी में जा गिरा। वाहन में चालक सहित 14 लोग सवार थे, जिनमें 13 लोगों का रेस्क्यू किया जा चुका है। एक व्यक्ति का रेस्क्यू जारी है। घटना में गंभीर घायलों को हेली एम्बुलेंस से हायर सेंटर भेजा जा रहा है।


आज सुबह 10 बजे के करीब केदारनाथ यात्रा के मुख्य पड़ाव गौरीकुंड से एक किलोमीटर पीछे एक बुलेरो वाहन सड़क से नीचे गिरकर मन्दाकिनी नदी में समा गया। वाहन में चालक सहित 14 लोग सवार बताये जा रहे हैं। इनमें 13 लोगों का रेस्क्यू किया जा चुका है।

एसडीआरएफ, एनडीआरएफ, पुलिस के साथ मेडिकल टीम मौके पर रेस्क्यू अभियान चलाए हुए हैं। जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी ने बताया कि केदारनाथ यात्रा मार्ग के गौरीकुंड के समीप महिंद्रा मैक्स वाहन दुर्घटना ग्रस्त हो गया। घटना की जानकारी मिलते ही जिला प्रशासन, पुलिस, एनडीआरएफ एसडीआरएफ एवं डीडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू एवं बचाव कार्यों में जुट गई।

बताया कि प्राथमिक सूचना के अनुसार वाहन में 14 लोग सवार थे, जिसमें से 13 को रेस्क्यू कर अस्पताल पहुंचा दिया गया है। जबकि एक की तलाश अभी जारी है। सभी लोगों को नजदीकी अस्पताल पहुंचाया गया है, जहां पर उनका इलाज जारी है। दुर्घटना में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हैं, जिन्हें हायर सेंटर रेफर किया जा रहा है।

#Rudraprayag #Kedarnath #Accident #Gaurikund #Mandakni #River #Mahindra

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here