इस लड़की के लिए टाइट जींस बनीं मुसीबत, जाना पड़ा अस्पताल

jinsविज़न 2020 न्यूज: आजकल के दौर में लड़कियों का टाइट जींस पहनना एक आम  फैशन हो गया है लेकिन कभी-कभी यह फैशन जी का जंजाल बन जाता है, जी हां सूत्रों के मुताबिक आस्ट्रेलिया के एडीलेड शहर में एक लड़की की टाइट जींस ने उसे अस्पताल पहुंच दिया। रिपोर्ट्स के मुताबिक एडिलेड शहर की रहने वाली इस लड़की ने काफी टाइट जींस पहनी थी जिससे उसके टांगों के मसल्स में खून की सप्लाई रुक जाने की वजह से वह गिर गई ,आसपास के लोगों ने लड़की को बेहोशी की हालत में अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसकी जींस को कैंची से काटकर निकाला। डॉक्टरों ने बताया कि टाइट जींस के कारण लड़की की एक पैर की दो नसें दब जाने से ब्लड की सप्लाई रूक गयी थीं जिसके कारण लड़की की ये हालत हो गई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here