बैशाखी पर्व पर घोषित हुई मदमहेश्वर धाम की यात्रा तिथि , 21 मई को खुलेंगे कपाट….

रुद्रप्रयाग : पंच केदारों में द्वितीय केदार के रूप में विश्व विख्यात भगवान मदमहेश्वर के कपाट इस वर्ष 21 मई 2025 को श्रद्धालुओं के दर्शनार्थ खोल दिए जाएंगे। बैशाखी पर्व के पावन अवसर पर शीतकालीन गद्दी स्थल ओंकारेश्वर मंदिर, ऊखीमठ में पंचांग गणना के अनुसार कपाट खुलने की तिथि औपचारिक रूप से घोषित कर दी गई है।

इस शुभ अवसर पर भगवान मदमहेश्वर की चल विग्रह उत्सव डोली 19 मई को ओंकारेश्वर मंदिर से मदमहेश्वर धाम के लिए रवाना होगी। इससे पूर्व 18 मई को डोली को ओंकारेश्वर मंदिर से सभा मंडप में विराजमान कराया जाएगा। यात्रा के दौरान उत्सव डोली विभिन्न पड़ावों पर भक्तों को आशीर्वाद प्रदान करती हुई 21 मई को मदमहेश्वर धाम पहुंचेगी।

मदमहेश्वर धाम में उत्सव डोली के आगमन पर विधि-विधान और वेद ऋचाओं के उच्चारण के साथ कपाट ग्रीष्मकालीन दर्शन के लिए खोल दिए जाएंगे। कपाट खुलने के साथ ही भगवान मदमहेश्वर के दर्शन के लिए देश-विदेश से श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ पड़ेगा।

गौरतलब है कि मदमहेश्वर धाम पंच केदार यात्रा का महत्वपूर्ण पड़ाव है और यहां के दिव्य दर्शन से भक्तों को अद्भुत आध्यात्मिक अनुभव प्राप्त होता है।

उल्लेखनीय तिथियां:

  • 18 मई 2025: उत्सव डोली सभा मंडप में विराजमान होगी।
  • 19 मई 2025: ओंकारेश्वर मंदिर से डोली रवाना।
  • 21 मई 2025: मदमहेश्वर धाम में कपाट खुलेंगे।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here