देहरादून – हल्द्वानी में हुए हिंसा मामले को लेकर कांग्रेस विधायक सुमित हृदयेश ने प्रशासन पर सवाल उठाए हैं। उन्होंने कहा की नगर आयुक्त पिछले कई वर्षों से हल्द्वानी शहर में ही जमा हुआ है। इस अधिकारी की भाषा शैली भी ठीक नहीं है।
उन्होंने कहा कि जब हल्द्वानी शहर में अतिक्रमण हटाया जा रहा था तब लोगों को डरा धमका कर यह अधिकारी उन्हें हटा रहा था। बताया कि इस पूरे प्रकरण में भी इस अधिकारी की यही कार्यशैली के चलते यह घटना घटी है। उन्होंने कहा है कि इसी अधिकारी ने यह भी कहा है कि पीआरडी के जवानों को लेकर अवैध निर्माण को ध्वस्त किया जा सकता है। इसकी भी जांच की जानी चाहिए। महत्वपूर्ण सवाल यह उठाया है कि जब इस अधिकारी का पिछले 9 दिनों पहले ट्रांसफर हो गया था तो अभी तक यह अधिकारी इस शहर में इस पद पर क्या कर रहा है।